कैसे रची गयी थी तेतरियाखाड़ कोलियरी आगजनी और गोलीबारी कांड की साजिश)
टीम में सिमडेगा की भी तीन खिलाड़ी भी शामिल
बता दें कि एशिया कप के फाइनल पहुंचने वाली 18 सदस्यी जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा की भी तीन खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों का नाम दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी है, जिसे सिमड़ेगा के खेल प्रेमियों ने फाइनल मे पहुंचने पर बहुत बहुत बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-sarala-birla-public-school-two-days-capacity-building-program-organized/">रांची:सरला बिरला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित
दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा भारतीय टीम का मुकाबला
alt="" width="600" height="400" /> इस मैच में भारत ने शुरूआत से आक्रामक खेल दिराकर जापान पर दबाव बनाता रहा. तीन क्वार्टर तक दोनों टीमों कि ओर से कोई गोल नहीं हुआ. लेकिन चौथे क्वार्टर में एकमात्र गोल सुनिलिता टोप्पो ने 46वें मिनट में किया और भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. बता दें कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक कोरिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. इसमें जो टीम विजेता होगी, उसके और भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के बीच 11 जून रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. इसे भी पढ़ें : शरद">https://lagatar.in/sharad-pawars-big-announcement-made-supriya-sule-and-praful-patel-the-working-president-of-ncp/">शरद
पवार का बड़ा ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष [wpse_comments_template]